✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
इस वर्ष आफत की बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं, खेत,खलियान,मकान-चौक बारिश के भेंट चढ़ते जा रहे हैं, नदी नाले उफान पर हैं।
जिधर भी देखो ,उधर तबाही का मंजर सामने आ रहा है।
आफत की बारिश से नरेंद्र नगर का कुमार खेड़ा भी नहीं बच पाया
नरेंद्रनगर के कुमार खेड़ा में भारी बारिश के चलते, रणजीत सिंह राणा के मकान के आगे का चौक निरंतर धंसता जा रहा है, मकान की नींव खतरे में आ चुकी है, वहीं 10 से12 खेत,अखरोट, नींबू, संतरे आदि के फलदार पेड़, जमीन धंसने से मलबे में ज़मींदोज़ हो गए और अब आठ कमरों के मकान को बहुत बड़ा खतरा पैदा हो गया है*
भारी बारिश के चलते रात को कोई अनहोनी ना हो जाए, इस डर के मारे रणजीत सिंह का परिवार, रात्रि निवास के लिए पड़ोसी के घर रात बिताने को मजबूर है
रणजीत सिंह राणा ने शासन प्रशासन से मांग की है कि उन्हें पूरे मकान का मुआवजा दिया जाए, अथवा मकान की सुरक्षा के लिए आरसीसी की पक्की दीवार निर्मित की जाए, तथा वर्तमान में परिवार को रात्रि ठहरने के लिए,फौरी तौर पर सरकारी निवास उपलब्ध कराया जाए।
रणजीत सिंह राणा ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर पटवारी मौके पर पहुंचे हैं, शायद उन्होंने अपनी रिपोर्ट बनाई है।