✍️सुभाष पिमोली थराली।
अगले वर्ष में होने वाली हिमालयी महाकुंभ श्री नंदा देवी राजजात की तैयाररियो को लेकर पिक्सल सस्था के 5 सदस्यो का अध्ययन दल कुलसारी के बाद राजजात के प्रमुख आठवें पड़ाव चेपड़ो पहुंचा यहां पहुंचने पर बुटोला थोकदारो ओर महिला मगल दल चेपड़ो तथा स्थानीय लोगो ने दल काढ़ोल दमाऊ से जोरदार स्वागत किया इस मौके पर लोग जात अध्यक्ष थोकदार त्रिलोक सिंह बुटोला थोकदार पृथ्वी सिंह बुटोला नंतर राज जात समिति के सदस्य के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी राज जात यात्रा पर चर्चा हुई और थोकदारों के गांव चेपड़ो जो आज आपदा प्रवाहित है उसमें बिजली पानी रास्ते शौचालय तथा यात्राओं के रहने के बारे में चर्चा की गई साथ ही नंदा देवी की डोली के साथ आने वाली पुजारियो को रहने की व्यवस्था तथा उनके जलपान एवं खान-पान हेतु विचार विमर्श किया । गौरतलब है कि हिमालय सचल महाकुंभ श्री नंदा देवी राजजात के आठवें पड़ाव चेपड़ो में नंदा देवी राजजात यात्रा अध्ययन दल भाग दो जिसमें पहली यात्रा 1995 तथा दूसरी यात्रा आज 2025 में हो रही है उसमें दल के पांच सदस्यो का कुलसारी से चेपड़ो पहुंचा जिसका थोकदारों के गांव त्रिलोक सिंह बुटोला के घर पर जहा देवी हमेशा रुकती है स्थानीय निवासियों तथा महिला मंगल द्वारा परंपरागत रूप से भव्य स्वागत किया गया पिक्सल सस्था के अध्ययन दल के संयोजक अतुल चंदोला ने कहा कि उनके दल में आलोक सती,पंकज कुमार,गणेश नौटियाल, आलोक कुमार शामिल है हमारा अभियान गैर सरकारी है।सस्था को यात्रा के पड़ाव वह यात्रा मार्ग के हर पड़ाव का भरपूर सहयोग तथा प्रोत्साहन मिल रहा है उन्होंने बताया नोटी से 6 सितंबर को प्रारंभ यह यात्रा सभी पड़ावो व यात्रा मार्ग का अध्ययन करते हुए होमकुंड होते हुए 280 किलोमीटर की यात्रा कर 25 सितंबर को वापस नोटी पहुंचेगी यात्रा का उद्देश्य नंदा राजा मे आठवीं सदी के इस यात्रा मार्ग के पड़ावो व यात्रा मार्ग के इतिहास संस्कृति,धार्मिक व नंदा के जागरणों पर केंद्रित है साथ ही ढांचागत सुविधाओं को ग्राउंड जीरो पर देखकर शासन को अवगत करना है।
ताकि आगामी 2026 मे होने वाली राजजात यात्रा सुगम, भव्य व सुरक्षित हो चेपड़ो लोकजात अध्यक्ष त्रिलोक सिंह बुटोला ने कहा कि नंदा राजजात का यह पड़ाव कैलाश यात्रा का ससुराल का दूसरा पड़ाव है यहां पर यात्रियों की काफी भीड़ रहती और यहीं से यात्रा के लिए लोग दलबल के साथ चलते हैं यात्रा दल का चेपड़ो पहुंचने पर जेष्ट प्रमुख नवनीत सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष नीलू शाह, कल्ली शाह , वर्षा शाह मुन्नी जोशी, जानकी शाह, नंदी देवी, मंजू रावत, ऋतु रावत, ऋतू रावत,ठाकुर शौर्य प्रताप सिंह रावत तथा समस्त ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।