✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
जनसामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को अपने कक्ष में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी के सम्मुख जनप्रतिनिधियों एवं फरियादियों द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों,पैदल मार्गों,प्रतिकर मामलों, राजस्व दस्तावेजों से सम्बंधित अनेक समस्या व शिकायतें उजागर की। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के तहत एक पक्ष के भीतर समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।
प्रवीना चौहान निवासी सौड़ ने रोजगार उपलब्ध कराने एवं टैक्सी मैक्सी के पदाधिकारियों ने भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड से गंगोत्री तक टेम्पो ट्रैवल चलाने की अनुमति की मांग की। सुनील पंवार निवासी सौंदी गांव ने दिखोली बैंड से चोंडियाट गांव तक अवरुद्ध सड़क मार्ग को ठीक कराने की मांग की। साथ ही सौंदी गांव के राजस्व अभिलेखों को जनपद टिहरी से उत्तरकाशी स्थानांतरित किए जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि परिसीमन के उपरांत सौंदी गांव अब उत्तरकाशी जनपद में शामिल है,किंतु राजस्व अभिलेख अभी टिहरी में हैं। सिल्ला एवं भेलाटीपरी गांवों के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत अवरुद्ध सड़क मार्गों को सुचारू कराने और प्रतिकर भुगतान की मांग की।