✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
अवैध नशा एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष हर्षिल दीपक रावत के नेतृत्व में हर्षिल पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान हिमालय फास्ट फूड की दुकान के पीछे हर्षिल बाजार से महेंद्र तांमग व आईसि तांमग नाम के 02 व्यक्तियों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 46 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब (सोलमेट ब्लू) व शराब बेचकर अर्जित 16,690 रु0 की नकदी बरामद की गई।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना हर्षिल पर 60 आबकारी अधि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त👇
1–महेंद्र तांमग पुत्र श्री विष्णु तांमग निवासी काफलसोर थाना विधुर जिला नूउकोटा आंचल बागमती नेपाल हाल पता हिमालय फास्ट फूड हर्षिल उम्र 32 वर्ष ।
2–आईसि तांमग पुत्र इंद्र बहादुर तांमग निवासी कल्याणपुर थाना विधुर जिला नूउकोटा नेपाल हाल पता उपरोक्त उम्र 34 वर्ष ।
बरामद माल👉 46 अध्धे अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट ब्लू व 16,690 रु0 की नकदी