✍️सुभाष पिमोली थराली।
पिंडर घाटी मे लगातार हो रही भारी बारिश के कारण विकास खंड थराली के बैनौली गांव के ऊपर सिमली-ग्वालदम
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंड मे बने पचास मीटर लम्बे पुस्ते का एक बड़ा हिस्सा टूटकर धस गया है। जिससे रविवार की रात गांव में अफरा तफरी मच गई। पुस्ता धसने के साथ ही मलबा और बोल्डर गांव के ऊपर लोगो के घरो मे गिरने लगा किसी तरह लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, बैनोली गांव में 60 से अधिक परिवार निवास करते हैं बैनोली गांव के ठीक ऊपर सिमली -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है जहां पर कुछ वर्ष पूर्व चौड़ीकरण के कारण चट्टान काटने का काम हुआ था चौड़ीकरण के दौरान यहां पर बेंड होने के चलते ग्रेफ द्वारा भारी भरकम पुस्ते का निर्माण कराया गया लेकिन हर बरसात में गुणवत्ता पूर्वक कार्य न होने के चलते धसता रहा वही इसका मलबा पिछले वर्ष भी बैनोली गांव में गया था उसके बाद बीआरओ ने पुनः सड़क के नीचे साईट वायर क्रिएट की दिवाल लगाई थी लेकिन इस बार सड़क के नीचे का 50 मी का हिस्सा धंस गया है जिसके करण पानी और मलबा बैनोली गांव में जा रहा है। यदि वायर क्रिएट की दीवाल गांव के ऊपर गिर गई तो पूरे गांव में तबाही ला सकता है। इसको देखते हुए सोमवार को उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बीआरओ के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और तुरंत सुरक्षा के कार्य करने के आदेश दिए।वही नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को भरोसा दिलाया कि गांव की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे।