
छिददरवाला क्रिकेट प्रेमी परिवार ने पंचायत चुनावों में चुने गए संस्थापक सदस्यों का किया सम्मान, केक सेलीब्रेशन के साथ मनाया उत्सव
ऋषिकेश: छिददरवाला क्रिकेट प्रेमी परिवार ने अपने संस्थापक सदस्यों के पंचायत चुनावों में निर्वाचित होने की खुशी को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विशेष केक सेरेमनी का आयोजन किया गया। जल्द ही खेल आयोजनों की रूपरेखा तैयार कर सभी निर्वाचित सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया जाएगा।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान छिद्दरवाला गोकुल रामोला, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख धनवीर बेंदवाल तथा बी.डी.सी. साहबनगर प्रतिनिधि राकेश रावत ने उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खेलों के विकास और नशामुक्ति अभियान की दिशा में युवाओं को प्रेरित करने पर जोर दिया तथा क्रिकेट प्रेमी परिवार के योगदान की सराहना की।
इस मौके पर मोहन सिंह रावत, महावीर सिंह कैन्तुरा, गौरव जठुरी, प्रदीप सजवान, बब्बू बिष्ट, संदीप कालूडा, प्रदीप भंडारी, अंकित रावत, दीपक, श्रीहित, समीर, सागर, सचिन, युवराज सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
महावीर सिंह कैन्तुरा ने प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं की जिम्मेदारी निभाने पर बल दिया, वहीं मोहन सिंह रावत ने निर्वाचित सदस्यों का सार्वजनिक अभिनंदन किया।