✍️मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर 15 अगस्त 2025 को स्कॉलर्स एरा अकेडमी के द्वारा ब्रह्मखाल में स्वंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया जिसमे बृह्त प्रभात फेरी में भारत माता के जयकारों के साथ पूरा बाजार तिरंगामयी नजर आया। विद्यालय में ध्वजारोहण कर जनपद उत्तरकाशी के धराली आपदा में लापता लोगों को अश्रुपूर्ण श्रदांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय में सभी सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम रदद करते हुए केवल देशभक्ति कार्यक्रम जैसे शहीदो की वीर गाथा ,कविता ,पेंटिंग रंगोली ,एवं सामाजिक जागरूकता से सम्बंधित नाटक (मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान ,पर्यावरण सुरक्षा इत्यादि ) कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिभाग कर देश प्रेम का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्कॉलर्स एरा अकेडमी के संस्थापक /प्रधानचार्य नवनीत सिंह भंडारी , सभी अध्यापक /अध्यापिकायें, बद्री प्रसाद सेमवाल, सोनाली, रजनी भण्डारी , कविता भट्ट एवं
मुख्य अतिथि व्यापर मंडल के अध्यक्ष डॉ मनवीर सिंह भण्डारी ,ग्राम सभा खुरमोला के प्रधान, प्रमेन्द्र सिंह,ग्राम सभा छमरौली के प्रधान कंचन देवी
,सत्येंद्र सिंह भंडारी,प्रदीप सिंह,मूर्तिराम एवं सभी अभिभावक उपस्थित रहे।