✍️ ललित जोशी,नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल से
लगभग 22 किलोमीटर दूर भीमताल के विकास भवन सभागार में इको फ्रेंडली बीज राखियां वितरण का आयोजन किया गया है।
जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अनामिका ने आयुर्वेदिक बीज युक्त राखियो का अनावरण करते हुए स्कूली बच्चों को राखियां वितरित की गई।
और सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक है ।रक्षाबंधन पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर इन सुंदर इको फ्रेंडली आयुर्वेदिक बीज युक्त राखियां को बांधे ।कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेदिक बीज युक्त राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया ।जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी नैनीताल डॉ एम. एस गुंजियाल ने कहा कि आयुर्वेदिक बीज युक्त राखी ऐसी रखी है जिसमें प्राकृतिक बीज संलग्न किए गए हैं ।रक्षाबंधन के बाद इस राखी के कागज को मिट्टी में दबाया जा सकता है। जिससे कुछ ही समय में एक नया हर्बल पौधा अंकुरित होगा। हम इस पहल का उद्देश्य बच्चों, युवाओं और समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण को प्रोत्साहन करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ एम.एस गुंजियाल एवं अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ बबीता कन्याल , कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप सिंह मेहरा द्वारा किया गया ,डॉ लक्ष्मण सिंह राणा,डॉ शशि राणा, डी .पी .एम कमलेश भट्ट, चीफ फार्मासिस्ट विनय दरमोडा , खजान सिंह ,हरिकेश एवं लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल की अध्यापिका कंचन जोशी आदि उपस्थित थे।
बाईट। अनामिका मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल।