✍️ सुभाष पिमोली थराली।
श्री नंदा देवी परगना बधाण राजराजेश्वरी मंदिर समिति देवराड़ा के अध्यक्ष भुवन चंद हटवाल की अध्यक्षता में एक सिस्ट मंडल ने उप जिला अधिकारी थराली पंकज भट्ट से मुलाकात कर आगामी राज जात यात्रा से पूर्व प्रस्तावित विधानसभा थराली के धारी तोक से सिद्ध पीठ देवराड़ा के भैसरो गदेरे तक बनने वाली मोटर सड़क के निर्माण को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया,उन्होंने बताया राज्य योजना के अंतर्गत धारी तोक से सिद्ध पीठ देवराड़ा तक सड़क निर्माण के लिए सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है साथ ही विभाग द्वारा पिलर भी गाड़े गए हैं लेकिन एक वर्ष बाद भी सड़क का कार्य शुरू नहीं होने पर नाराज ग्रामीणों ने सड़क को नंदा राज जात से पूर्व बनाने की मांग की है उन्होंने बताया 2026 में राजजात होनी है तथा यात्रा से पूर्व मोटर सड़क का निर्माण कार्य किया जाना आवश्यक है जिस कारण दूर दराज से आने वाले देवी भक्तों को सुविधा मिल सके। वहीं उप जिलाधिकारी थराली ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को तत्काल मोटर सड़क निर्माण की कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है। ज्ञापन में अब्बल सिंह गुसाई,केदार पंत,तेजपाल गुसाई आदि की हस्ताक्षर है।