✍️ ललित जोशी,नैनीताल।

सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ने लग गया जिसके चलते मूसलाधार बारिश की बौछारें पड़ने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। यहाँ बताते चलें 7 अगस्त को मौसम सुहावना था। पर पर्यटक नदारद रहे। जिसके चलते नैनीताल के अधिकांश होटल, गेस्ट हाउस खाली हो चुके हैं बाजारों में रेस्टोरेंट में सनाटा छाया हुआ है। सुबह से ही नोका चालक, घोड़ा, टैक्सी चालकों व रोजमर्रा व्यापारी जो फड़ो में लगाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर बारिश पड़ने के वजह से पर्यटक भी पहाड़ो की ओर आने से कतरा रहे हैं। आज सुबह से ही आसमान में व पूरे क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है जिसके कारण आमने सामने कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी कई ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। बारिश के कारण यहाँ ठंड का प्रकोप जारी हो गया है।




