✍️
सुभाष पिमोली थराली।
विकास खंड थराली के पाटला,थाला,हरतोली में उद्योगिनी सस्था द्वारा किसानों औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया गया । इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र मैं किसानो की आर्थिकी को बढ़ावा देना है ओर पोषण स्तर सुधारना है साथ ही किसानों की आय में वृद्धि करना है। सस्था के क्लस्टर मैनेजर लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया उद्योगिनी संस्था का लक्ष्य पिंडर घाटी के सभी गांवो को जोड़ना और हर्बल एवं औषधि पौधे उगाकर बंजर भूमि को फिर से उपजाऊ बनाना है वही वहीं उन्होंने प्रत्येक काश्तकार को 500 सौ रोजमेरी के पौधों का वितरण किया उन्होंने कास्तकारों को पौधों की देखभाल, उचित सिंचाई, जैविक खाद के उपयोग के विषय में जानकारी भी दी इस मोके पर गिरीश चंद्र सती राधा देवी, नीलम,नीतू देवी,गीता देवी,राजेश्वरी देवी, महर्षि देवी,शांति देवी आदि मौजूद रहे ।




