✍️ ललित जोशी नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पदाधिकारी द्वारा प्रबंध निदेशक विनीत तोमर को ज्ञापन दिया गया।
जिसमें कर्मचारियों की लंबित समस्याएं समान कार्य का समान वेतन 2018 के कर्मचारियों का वेतन वृद्धि के संदर्भ में बोर्ड मीटिंग में पास करवाने के लिए प्रबंध निदेशक से निवेदन किया ।जिस पर विनीत तोमर ने कहा समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा और आगामी बोर्ड मीटिंग में इसे करवाया जाएगा।
संगठन के पदाधिकारी में महासचिव कंचन चंदोला , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कपकोटी , गौतम कुमार उपाध्यक्ष , पीतांबर दुमका दीपक पांडे आदि पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
तथा नई कार्यकारिणी का चुनाव 23 अगस्त को करने के लिए भी सहमति बनी कंचन चंदोला ने कहा अतिशीघ्र कार्यकारणी का गठन होने के उपरांत नियमितिकरण एवं समानकारी का समान वेतन, तथा 2018 के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए ठोस रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा।एवं शीघ्र ही मुख्यमंत्री से भी इसे अतिशीघ्र लागू करने के लिए प्राथना की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल से भी कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया।कंचन चंदोला ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि नई कार्यकारिणी के गठन के लिए अत्याधिक मात्रा में पहुंचे ताकि सभी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र हो।