✍️
सुभाष पिमोली थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रतिभा आर्य की अध्यक्षता में रोवर रेंजर इकाई के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा प्रतियोगिता के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रेंजर प्रभारी डॉ० पुष्पा रानी डॉ० नीतू पाण्डेय व रोवर प्रभारी डॉ० ललित जोशी व सुनील कुमार द्वारा की गई। जिसके अंतर्गत रेंजर इकाई के रेंजर्स ने भारत के गौरवशाली तिरंगे का प्रयोग करते हुए विभिन्न रंगों से रंगोली बनाई गई।
रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ० सुनील कुमार, डॉ० शंकर राम, सुधा राना, मनोज कुमार व डॉ खेमकरण सोमन द्वारा प्रथम पुरस्कार रंगोली सपना की टीम को तथा द्वितीय पुरस्कार दीया की टीम को दिया गया। डॉ० प्रतिभा आर्य जी दवारा परिणाम घोषित कर शुभ आशीष वचन प्रदान किए। इस अवसर पर रेंजर कु प्रियंका सोनाक्षी, चांदनी, मीना, मंजू, रिया, सोनिया सहित रेंजर्स व प्राध्यापक रजनीश कुमार मोहित उप्रेती निशा ढौंडियाल, रजनी नेगी, हुकम सिंह, महिपाल सिंह, थान सिंह रावत, धीरेन्द्र नेगी, नितिश कुमार, रमेश, शंभू प्रसाद चमोली व गड्डू मौजूद रहे।




