✍️सुभाष पिमोली थराली ।
देवाल से नारायणबगड जा रहा बाहन कर्ण प्रयाग -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनला के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार पिता पुत्र को मामूली चोटे आई जिन्हें पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण बगड भेजा गया, थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया घटना की सूचना पर तत्काल थाना थराली से राहत बचाव उपकरण के साथ पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा । प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन देवाल से कर्णप्रयाग की जा रहा था । तभी सुनला के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया गनीमत रही वाहन पिंडर नदी से गिरने से कुछ दूरी पर अटक गई, नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना कर सकती थी । जिसमें सवार दो व्यक्तियों को स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु नारायण बगड़ अस्पताल भेजा गया ।
दोनों घायल व्यक्तियों को सामान्य चोटे आई है। वाहन में पिता पुत्र सवार थे, जिसमे घायल चालक मनीष जोशी पुत्र बुद्धि बल्लभ जोशी निवासी अपर बाजार कर्णप्रयाग उम्र 48वर्ष,अर्पित जोशी पुत्र मनीष जोशी निवासी उपरोक्त उम्र 14 वर्ष थे।