✍️मनमोहन भट्ट,उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद में द्वितीय चरण का पंचायत चुनाव सुचारू रूप से संचालित है इस पंचायत चुनाव में मतदाताओं में अपने मत को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा एवं महिलाएं लम्बी लम्बी कतारें में खड़े होकर अपने मत डालने का इंतजार कर रहे हैं हैं।
वहीं डुंडा प्रखंड के नवागांव पोलिंग बूथ पर 102 साल की उम्र में बुजुर्ग महिला सतमाला देवी ने मतदान केंद्र पहुंच कर अपना वोट दिया। हल्की-हल्की बारिश की बूंदाबांदी होने के बाबजूद भी वयोवृद्ध महिला वोट देने को लेकर काफी उत्साहित थी और सभी को वोट डालने के लिए भी प्रेरित कर रही थी। उनका कहना था कि जब तक मैं जीवित हूं मैं अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करूगी, जब मैं वोट डालने जा सकती हूं तो आप क्यों नहीं। बुजुर्ग महिला सतमाला देवी के पोलिंग बूथ पर पहुंचते ही मतदान अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला को वरीयता देकर उनसे मतदान करवाया। अपने मत का प्रयोग करने के बाद बुजुर्ग महिला काफी खुशी महसूस कर रही थी।