✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
जींद कावड़ सेवा संघ हरियाणा द्वारा नरेंद्रनगर शहर में 29 वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, यह विशाल भंडारा 16 जुलाई तक चलेगा,
जींद कांवड़ सेवा संघ की ओर से विशाल भंडारे में कावड़ यात्रियों की रहने,खाने व ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था है,भारी संख्या में शहर में मौजूद कांवड़ियों की बम भोले की आवाज से इन दिनों, जहां शहर गुलज़ार दिखाई दे रहा है, वहीं चारों ओर रौनक देखने को मिल रही है, बाजार में खूब भीड़ है।
नगर में कांवड़ियों की भीड़ के चलते, व्यापारियों की खासी विक्री होने से, उनमें खासा उत्साह है,और अक्सर लटकते, चेहरों पर रौनक झलकती दिखाई दे रही है।
बम भोले की आवाज से गूंजता शहर इन दिनों शिव भक्ति मय सा दिख रहा है
नरेंद्रनगर में भंडारे की बेहतरीन व्यवस्था के लिए,जींद कांवड़ सेवा संघ के संरक्षक वेद प्रकाश भुटियानी, प्रधान कृष्ण लाल, मंगल आहूजा व अनिल नागपाल ने वन मंत्री सुबोध उनियाल, नगर पालिका तथा स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि भगवान भोलेनाथ सब की मनोकामना पूर्ण करे।