✍️ भगवान सिंह, पौड़ी गढ़वाल।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने आज रविवार को विकास खंड द्वारीखाल, रिखणीखाल, थलीसैंण, जयहरीखाल तथा बीरोंखाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पोलिंग बनाए गए बूथों की स्थिति, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल राधिका स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए वही संबंधित कार्मिकों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक करते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने तैयारी की समीक्षा बैठक करते हुए संबंद्धित अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए।