✍️उत्तम सिंह ऋषिकेश
शुक्रवार को नाम वापसी के अतिम दिन मे साहब नगर वार्ड संख्या 02 में पंचायत सदस्य पद के लिए हुए आपसी सहमति के बाद मायाराम पैन्यूली को निर्विरोध चुना गया। तीन उम्मीदवारों के बीच आपसी बातचीत के बाद, वरिष्ठता और अनुभव को सम्मान देते हुए अन्य दो प्रत्याशी कैलाश मणि रतूड़ी और अनूप रमोला ने अपना नाम वापस ले लिया।
बुजुर्ग प्रत्याशी माया राम पैन्यूली को निर्विरोध चुनने का निर्णय सामूहिक सहयोग और पारस्परिक सम्मान का प्रतीक रहा। इस अवसर पर स्थानीय लोग और सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस मौके पर अम्बर गुरूँग, रोशन रमोला, विनोद थापा, महावीर पंवार, विनोद बड़ोनी, सुन्दर सिंह रावत, रमेश चौहान मौजूद रहे ।
इस फैसले को क्षेत्र में लोकतांत्रिक एकता और बुजुर्गों के प्रति सम्मान की मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।