✍️ मनमोहन भट्ट।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया को पूरी करते ही ग्राम पंचायत में अब उम्मीदवारों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत बनने की आस लगाए प्रत्याशी भी डोर टु डोर कैम्पियनिंग में जुटे हैं जिससे गांवों में इन दिनों राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। तो वहीं मतदाता भी इन दिनों चौंक व मंडाणों में बैठकर प्रत्याशियों की कुंडली बनाने में लगे हुए हैं। हालांकि मतदान के लिए मतदाता व प्रत्याशियों के पास पर्याप्त समय है ।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच विकास खंड द्वारीखाल के कड़थी ग्राम पंचायत से 15 साल बाद किसी महिला ने प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। बता दें कि इससे पूर्व 15 साल यानी कि 3 पंचवर्षीय योजनाओं में कड़थी ग्राम पंचायत में एक ही प्रधान रहा। और अब जाकर कहीं यहां की नारी शक्ति जागी और श्रीमती आशा देवी ने प्रधान पद हेतु दावेदारी पेश की। उन्होंने कहा कि यदि जनता का समर्थन उन्हें मिला, तो वे अपने ग्राम पंचायत को विकास, पारदर्शिता और जनसहभागिता की मिसाल बनाएंगी।