
उत्तराखंड युवा एकता मंच के प्रयासों से ग्राम सेलकोट जनपद अल्मोड़ा में अधूरी जल जीवन मिशन योजना का समाधान।
पवन रावत भनोली/अल्मोड़ा
राज्य के जनसरोकारों से जुड़े मामलों में अग्रणी भूमिका निभा रहे सामाजिक संगठन उत्तराखंड युवा एकता मंच द्वारा चलाए जा रहे जनहित अभियान के अंतर्गत ग्राम सेलकोट (तहसील भनोली, जनपद अल्मोड़ा) में वर्षों से चली आ रही जल जीवन मिशन से संबंधित गंभीर समस्या का समाधान सफलतापूर्वक किया गया।
ग्रामीणों द्वारा मंच के संस्थापक श्री पवन रावत को जल संकट की जानकारी देने के पश्चात, मंच की टीम ने संबंधित अधिकारियों और शासन को इस विषय की गंभीरता से अवगत कराया। परिणामस्वरूप, स्थानीय प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक निरीक्षण, तकनीकी जाँच और सुधार कार्य किए गए।
ग्रामीण महेंद्र बिष्ट द्वारा मंच को लिखे गए औपचारिक पत्र में इस समाधान की पुष्टि की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि “अब ग्राम में जल जीवन मिशन से जुड़ी सभी आवश्यक कार्यवाहियाँ पूर्ण हो चुकी हैं, तथा कोई विशेष समस्या शेष नहीं है। अतः पूर्व में मंच के माध्यम से प्रस्तुत की गई शिकायत को पूर्णतः वापस लिया जाता है।”
इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड युवा एकता मंच के संस्थापक श्री पवन रावत ने कहा:
“यह सफलता मंच के सभी कार्यकर्ताओं, जागरूक ग्रामीणों एवं प्रशासन के साझा प्रयासों का परिणाम है। जब शासन और समाज मिलकर कार्य करते हैं, तो समाधान अवश्य संभव है। मंच भविष्य में भी राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने और समाधान करवाने हेतु प्रतिबद्ध रहेगा।उन्होंने बताया कि इस जनसरोकार समाधान में तहसीलदार श्रीमती बरखा जलाल का सहयोग उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने प्रशासनिक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाई, बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ समझा।
इस सकारात्मक उदाहरण ने न केवल एक ग्राम की समस्या का समाधान किया, बल्कि प्रशासन और समाज के समन्वय से जनहित में कार्य की संभावनाओं को भी और सशक्त किया है।