
भवाली से बड़ी खबर: पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा के खिलाफ न्यायालय में दर्ज हुआ 1 करोड़ की मानहानि का मुकदमा
भवाली, 17 जून 2025 | विशेष संवाददाता
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कठिन समय में जिस व्यापारी परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाया गया था, अब उन्होंने न्यायालय में जोरदार कानूनी जवाब दिया है। भवाली के सम्मानित व्यवसायी राकेश रावत ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा के खिलाफ ₹1 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।
वर्ष 2020–21 के दौरान जब पूरा देश कोविड संकट से जूझ रहा था, उस समय भवाली के व्यापारी राकेश रावत, उनके पुत्र पवन रावत और व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे के खिलाफ पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा द्वारा एक के बाद एक 2 झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए। इन मुकदमों की वास्तविकता तब उजागर हुई जब वर्ष 2024 में न्यायालय ने सभी आरोपियों को सभी आरोपों से दोषमुक्त करार दे दिया।
राकेश रावत ने बताया कि जिस समय समाज सेवा और एक-दूसरे की मदद की ज़रूरत थी, उस समय संजय वर्मा जैसे जनप्रतिनिधि ने झूठे मुकदमे दर्ज कराए। न्यायालय ने हमें दोषमुक्त किया, लेकिन इस दौरान हमारी छवि को जो नुकसान हुआ, उसका हिसाब अब कानून देगा।
राकेश रावत के अनुसार, फैसले के बाद कई बार कानूनी नोटिस भेजकर संजय वर्मा से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की गई, लेकिन उन्होंने हर बार चुपके से व्यक्तिगत तौर पर माफी मांगने की
बात कही और जनता के सामने क्षमा याचना से परहेज किया। इसके पश्चात राकेश रावत ने मानहानि का मुकदमा दायर करने का निर्णय लिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने भी इस मामले में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, उस समय स्थानीय पुलिस ने हमारी बात नहीं सुनी और बिना आधार के हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुझे तो जिला बदर तक कर दिया गया था।
उन्होंने आगे कहा कि, जब तत्कालीन कोतवाल और संजय वर्मा खुद उस समय नाबालिग रहे पवन रावत के मामले में फंसने लगे, तो 2021 में एक और झूठा मुकदमा मिलिभगत से राकेश और पवन रावत के खिलाफ दर्ज करवाया गया। आज उसी कोतवाल अशुतोष कुमार सिंह पर गंभीर मानसिक उत्पीड़न के आरोप उसकी पत्नी द्वारा लगाए गए हैं और मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज हो चुका है, हमने उस वक्त भी कानून पर विश्वास रखा था, और आज भी रख रहे हैं। ऊपरवाले का न्याय देर से होता है, लेकिन सटीक होता है। जो गलत करेगा, वह एक दिन अपने कर्मों का फल पाएगा।