
आज दिनांक 19 6:25 को भूपतवाला होटल विवेक में, केंद्रीय संगठन मंत्री उषा चौहान जी के नेतृत्व में व हरिद्वार महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत की अध्यक्षता में, एक बैठक आहूत की गई, जिसमे भैरव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान जी को उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता दिलाई, मोहित चौहान जी का अपना भैरव सेना का संगठन है, जिसमें लगभग 15000 कार्यकर्ता शामिल है, भाजपा की गलत नीतियों से परेशान होकर भैरव सेना के अध्यक्ष ने उत्तराखंड दल ज्वाइन किया है,भैरव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरी और दल की कार्यशैली से प्रभावित थे,अंकिता भंडारी हत्याकांड के समय से मेरे साथ लगातार जुड़े हुए थे,आज दल की रीति नीति को भली भांति समझकर दल को ज्वाइन किया, आजतक अपनी भैरव सेना के साथ लगातार उत्कृष्ट कार्य करते आए हैं,अब आगे उक्रांद के लिए और राष्ट्रीय पार्टियों की गलत नीतियों भ्रष्टाचार, भू माफिया, खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ा प्रहार करेंगे, आज की बैठक में
कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे,
आकाश नौटियाल नगर मीडिया प्रभारी ऋषिकेश,
रवि जैन महानगर महामंत्री हरिद्वार,
संदीप अग्रवाल उपाध्यक्ष .प्रेम गिरी वार्ड अध्यक्ष .जोगिंदर रावत .संतोष डबराल .उर्मिला .सतवीर .रंजीत राव .सुशील .दीक्षांत .सुरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष इत्यादि