✍️ भगवान सिंह पौड़ी
जनपद पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के दो दिवसीय ऐतिहासिक खैरालिंग कौथीग का आज शांतिपूर्ण ढंग से समापन हो गया। आज दूसरे दिन भी मुंडनेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई रही। मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के साथ विगत वर्षों की भांति भारी संख्या में प्रवासी ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। वहीं मुण्डनेश्वर मंदिर में आयोजित खेरालिंग को ठीक में विगत वर्ष की भांति मंदिर समिति ने भजन संध्या प्रस्तुति का आयोजन भी किया। जिसमें इस बार स्थानीय उभरते हुए चर्चित युवा कलाकारों को भी अवसर दिया गया। जिनकी प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को ठिकाने पर मजबूर कर दिया। जिसके चलते समिति को व्यवस्थाएं बनाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। नायर घाटी म्यूजिकल ग्रुप संस्कृति टीम में लोग गायक मनीष पंवार, सुरजीत पंवार, दीपक चौहान, रेनू डोभाल, आदर्श कुमार तथा अजय दिनकर के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दर्शकों को देखने को मिली। संगीत दीपक चौहान, विजेंद्र रावत, संतोष मंद्रवाल ने दिया, मेले में क्षेत्र के स्कूलों में इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मेले में नशा मुक्ति को लेकर दिल्ली से केदारनाथ तथा वापस दिल्ली तक पैदल यात्रा करने पर फल्दा गांव निवासी अभिषेक पटवाल, मंदिर में पुष्प सज्जा के लिए राजेंद्र सिंह रावत, विनोद सिंह नेगी तथा महिपाल सिंह को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता गणेश खुगशाल गणी ने मेले के इतिहास की जानकारी दी। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह नेगी ने बताया कि बीते रोज मेले के पहले दिन असवालस्यूं पट्टी के भेटी व थैर गांव से पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ के साथ ध्वजा व निशाण चढ़ाए गए थे। इस मौके पर कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट न्यू वर्तमान जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू, क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेहा डबराल, योगंबर सिंह नेगी डब्बू, समिति के सचिव विवेक नेगी, कोषाध्यक्ष नरेश उनियाल, संरक्षक त्रिभुवन उनियाल, दिनेश चंदोला, पुजारी विनोद भारद्वाज तथा मुकेश भारद्वाज आदि की मौजूदगी रही। मंच संचालन त्रिभुवन उनियाल द्वारा किया गया।