✍️नैनीताल
ज्योलीकोट क्षेत्र के पास स्थित नलिना गधेरे में एक बेहद दर्दनाक हादसे में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से चार युवक पिकनिक मनाने के लिए गधेरे क्षेत्र में आए थे, जहां यह हादसा हुआ, अचानक एक युवक डूब गया।
मृतक की पहचान हल्द्वानी निवासी के रूप में की गई है। हादसे के बाद सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पांडे ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए रेस्क्यू टीम और प्रशासन को सूचना दी।सूचना मिलते ही SDRF की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सघन तलाश अभियान चलाया गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला, नरेश पांडे ने घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों से अपील की कि इस प्रकार के गधेरों और जलधाराओं में स्नान या पिकनिक के उद्देश्य से जाना बेहद खतरनाक हो सकता है, विशेषकर बरसात के समय, जब पानी का बहाव तेज और अनियंत्रित होता है।
उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की कि ऐसे संवेदनशील स्थलों पर चेतावनी बोर्ड, सुरक्षा संकेत और आवश्यकतानुसार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। प्रशासन ने भी आम जनता से अपील की है कि वे अनजान या जोखिमभरे जलस्रोतों और गधेरों में जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही पिकनिक या स्नान करें।