भीमताल/नैनीताल,-
पर्यटन नगरी भीमताल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शनिवार सुबह भीमताल झील में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब झील के किनारे शव को पानी में तैरते देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फायर सर्विस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को झील से बाहर निकाला। प्रथम दृष्टया शव एक-दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। युवती की उम्र करीब 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है, न ही उसके पास से कोई दस्तावेज या पहचान पत्र बरामद हुआ है।
भीमताल के सीओ प्रमोद साह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा, युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। उसके शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह कहना अभी मुश्किल है कि यह आत्महत्या है या हत्या। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेज दी है और हाल ही में लापता हुई युवतियों की सूची मंगवाई गई है ताकि मृतका की पहचान की जा सके।
“सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय पूछताछ से सुराग तलाशने की कोशिश”
पुलिस अधीक्षक नैनीताल, जगदीश चंद्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।