
वादी मुकदमा श्री इसरार पुत्र श्री हसमत निवासी रामपुर कला थाना सैदपुर जनपद देहरादून की तहरीर के आधार पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अल्लाह रखा खान द्वारा सारना नदी पुल से लेकर चोई बस्ती तक सीसी रोड के कार्य करने के अनियमितताओं के संबंध में मृतक श्री असगर अली पुत्र श्री सुक्कड़ निवासी रामपुर कला को मनरेगा कार्य पर दर्शाकर मनरेगा के भुगतान करने के संबंध में अल्लाह रखा खान के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 114/25 धारा 420 और 409 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।*
आपको बता दें कि क्षेत्र पंचायत सदस्य रामपुर अल्ल्हा रक्खा द्वारा एक पूरा सीसी मार्ग ही घटक लिया गया था जिसमे इजहार राम पुर द्वारा विकासखंड सहसपुर में शिकायत की गई थी जिसके बाद जाँच अधिकारियो द्वारा इसे सत्य पाया गया था जिसमे बीते दिन अल्ल्हा रखा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
*आखिर चोर पकड़ा ही गया*