
भवाली में खेल मैदान निर्माण को लेकर जल्द होगी विभागीय बैठक – उत्तराखंड युवा एकता मंच के पत्रों पर संज्ञान
भवाली (नैनीताल), 29 मई:
भवाली क्षेत्र में वर्षों से लंबित खेल मैदान की माँग को लेकर उत्तराखंड युवा एकता मंच के लगातार प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। मंच द्वारा बीते कई महीनों से खेल मैदान के लिए ज़मीन हस्तांतरण एवं निर्माण को लेकर विभिन्न स्तरों पर पत्राचार और ज्ञापन दिए जा रहे थे, जिस पर अब खेल विभाग ने सक्रियता दिखाई है।
शुक्रवार को प्रदेश के खेल अपर निदेशक ने युवा मंच के संस्थापक पवन रावत से दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें बताया कि जल्द ही खेल विभाग की एक टीम उच्च अधिकारियों के साथ भवाली में निरीक्षण के लिए पहुँचेगी। निरीक्षण के उपरांत विभागीय अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक युवा एकता मंच के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की जाएगी, जिससे इस लंबे समय से लंबित समस्या का ठोस समाधान निकाला जा सके।
पवन रावत ने बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि भवाली में नगर पालिका या अन्य विभागों के अधीन जो भी खाली भूमि उपलब्ध है, उसे खेल विभाग को हस्तांतरित कर खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सभी संबंधित विभाग एक साथ बैठकर इस विषय पर निर्णय नहीं लेते, तब तक समाधान संभव नहीं है। खेल विभाग ने मंच को शीघ्र बैठक आयोजित कराने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी पत्राचार किया जा चुका है। मंच का कहना है कि यदि इस बार भी ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो वे जनहित याचिका दायर करने से पीछे नहीं हटेंगे। उत्तराखंड युवा एकता मंच ने खेल विभाग की इस सक्रियता का स्वागत करते हुए अपेक्षा की है कि इस बार भवाली को एक सुनियोजित खेल मैदान जल्द ही प्राप्त होगा।