
*27 मई से 02 जून तक जीपीएस भिक्कमपुर जीतपुर में समर कैंप का आयोजन*
*हरिद्वार(अंकित तिवारी):*
उत्तराखंड के लक्सर, हरिद्वार स्थित जी.पी.एस. भिक्कमपुर जीतपुर स्कूल में 27 मई से 02 जून 2025 तक एक विशेष ‘समर कैंप 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। इस ग्रीष्मकालीन शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न रचनात्मक और शारीरिक गतिविधियों से जोड़ना है।
शिविर में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। बच्चों को कई रोचक गतिविधियों में शामिल होते देखा जा सकता है, जिसमें योग, बहुभाषावाद (संस्कृत, गढ़वाली, जौनसारी), समूह खेल, बाहरी खेल (आउटडोर गेम्स), रचनात्मक गतिविधियां और कहानी सुनाना (स्टोरीटेलिंग) शामिल हैं। यह शिविर बच्चों के समग्र विकास पर केंद्रित है, उन्हें नई चीजें सीखने और अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान कर रहा है।
इस समर कैंप को सफल बनाने में कौशिक तिवारी (सहायक अध्यापक , जी.पी.एस भिक्कमपुर जीतपुर) और नरेंद्र सिंह (सहायक अध्यापक , जी.पी.एस जसपुर रणजीतपुर) जैसे प्रमुख रेफरर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कैंप नोडल के रूप में योगेश कुमार शिविर की व्यवस्थाओं और गतिविधियों का सफलतापूर्वक समन्वय कर रहे हैं।
सहायक अध्यापक कौशिक तिवारी और नरेंद्र सिंह ने बताया की यह पहल बच्चों को छुट्टियों के दौरान भी सक्रिय और सीखने में व्यस्त रखने का एक उत्कृष्ट तरीका है, जो उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करेगा। इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी शहरी बच्चों के समान अवसर प्राप्त होते हैं, जिससे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है।