✍️रिपोर्ट भगवान सिंह, श्रीनगर गढ़वाल।
श्रीनगर गढ़वाली फिल्मों को और अधिक निखार देने के लिए स्थानीय युवाओं को मौका मिले इसको लेकर जेपीजी फिल्म प्रोडक्शन के निर्देशक कांता प्रसाद जनपद पौड़ी के श्रीनगर पहुंचे हैं। जहां कल रविवार 25 मई को नए कलाकारों के ऑडिशन लेने की तैयारी अपने सहयोगियों के साथ वे कर रहे हैं। कांता प्रसाद ने बताया कि जेपीजी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले गढ़वाली फिल्म निर्माण को लेकर नई प्रतिभाओं को मौका दिया जा रहा है जिसको लेकर अभी तक 50 कलाकारों के कॉल ऑडिशन के लिए आ चुके हैं। और उन्होंने ऑडिशन के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। बताया कि उनके प्रोडक्शन हाउस सितंबर माह में फिल्म की शूटिंग शुरू करेगा। जिसको लेकर उन्होंने नए कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए इसकी शुरुआत जनपद पौड़ी से की है। आज शनिवार को लगभग 5:00 बजे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पौड़ी जनपद अपने आप में देश एवं विश्व पटल पर छाप छोड़ने वाले कलाकारों की भी मातृभूमि रही है। ऐसे उन्होंने उम्मीद है कि उनकी अगली फिल्म को लोकप्रियता के चरमोत्कर्ष में ले जाने के लिए ऐसी प्रतिभाएं वे ऑडिशन के जरिए छांट पाएंगे। उन्होंने बताया कि कल ऑडिशन सुबह 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में आयोजित होंगे।