✍️ मनमोहन भट्ट,उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वधान में आज पी0एम0श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मातली में आजोजित सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा कार्यक्रम में यातायात पुलिस उत्तरकाशी व परिवहन विभाग उत्तरकाशी की टीम द्वारा स्कूली छात्राओं को सड़क सुरक्षा की व्यापक जानकारी दी गयी, एआरटीओ स्वर्णा नौटियाल एवं निरीक्षक यातायात संजय सिंह रौथांण द्वारा छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों, नाबालिग द्वारा वाहन न चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवर स्पीड,बाइट स्टण्टिंग, तीन सवारी आदि की जानकारी देते हुये ट्रैफिक सिग्नल व यातायात नियमों का पालल करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही गुड सेमेरिटन स्कीम की जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिए जागरुक किया गया। कार्यक्रम मे स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा यातायात नियमों, ड्रंक एण्ड ड्राइव, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग, ओवरस्पीड आदि की महत्ता पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की उपयोगिता तथा मो0वा0 अधि0 के प्राविधानों की जानकारी देते हुये यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गयी।
कम्पनी कमाण्डर श्री जगदम्बा प्रसाद बिजल्वांण के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सभी को सड़क दुर्घटनाओं व आपदाओं के समय राहत एवं बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।