✍️सुभाष पिमोली थराली।
डॉ मेहरा क्लीनिक एवं सत्यम अल्ट्रासाउंड सेंटर भकुनखोला टीट बाजार गरुड़ के सौजन्य से पंचायत भवन तलवाड़ी स्टेट में निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन एक बजे दिन से किया जाएगा।
इस शिविर में रक्तचाप, मधुमेह (शुगर) की जांच कर निशुल्क दवाई दी जाएगी । साथ ही लोगों को बिमारियों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा, ताकि आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर समझ सकें और देखभाल कर सकें। डॉ एस एस मेहरा ने बताया स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा दीवार द्वारा सभी महिलाओं की निशुल्क जांच एवं सलाह दी जाएगी डॉक्टर मेहरा सभी पुरुषों और बच्चों की सामान्य बीमारियों का इलाज कर परामर्श देंगे । सामाजिक कार्यकर्ता भगवत सिंह फर्शवाण ने क्षेत्र के समस्त लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर डॉक्टरी परपंरामर्श ले उन्होंने बताया सभी रोगियों को निशुल्क जांच एवम दवाइयां प्रदान की जाएगी।