✍️मनमोहन भट्ट, गंगोत्री/उत्तरकाशी
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर श्री गंगोत्री धाम में विगत कुछ दिन पूर्व स्नान घाट के पास हुई चोरी के प्रकरण का त्वरित अनावरण कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा नकदी बरामद करने वाली गंगोत्री पुलिस टीम के जवान उ०नि० प्रदीप राणा, अ०उ०नि० प्रमोद उनियाल तथा कानि० पंचम राणा को आज 19.05.2025 को श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री धाम के पदाधिकारियों द्वारा पारितोषिक तथा गंगाजल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा समस्त पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया ।