
विधानसभा लैसडाउन मे PMJSY बैजरो का बड़ा खेल,26 करोड की सड़क चढ़ने वाली भ्रष्टाचार की भेट, क्या अधिकारियो के जेब हो गए गर्म..?
नमस्कार दोस्तों आज कोब्ररा न्यूज पर एक बड़ा खुलासा होने जा रहा हैं जिसमें आपको दिखाएंगे कि इस तरह से भाजपा के नेता जनता के पैसो का ठिकाने लगाने का कार्य कर रहे है,
मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा लैंसडाउन का है,जहां पर इन दिनों Pmgsy सिंचाई खंड बैजरो द्वारा *खाल्यूंडाडा से भोन अपोलो सेरा मोटर मार्ग* (अपग्रेडेशन) का कार्य किया रहा है, जिसकी लम्बाई 16 किलोमीटर और कुल लागत 13 करोड़ 41 लाख रूपये है!
वही दूसरी और Pmjsy सिंचाई खंड बैजरो द्वारा *लिस्टाखेत से खाल्यूडांडा मोटर मार्ग* का निर्माण कर रही है, जिसकी कुल लम्बाई 15 किलोमीटर और कुल लागत 12 करोड 21 लाख है!
वही इन दोनों सड़को का ठेका अपने आपको विकास पुरुष कहलवाने वाले किसी भाजपा नेता के रिलेटिव KBM इंफ़्रा बिल्ड देहरादून क़ो दिया गया है, जिसमे विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों ने विकास पुरुष क़ो लाभ पहुंचाने के लिए अपनी कोई भी कसर तक नहीं छोडी, और दोनों सड़को मे लीपापोथी का कार्य करने लगे,
आपको बतादे इन दोनों सड़को की गुणवत्ता इतनी घटिया है कि सड़क एक बरसात भी नहीं झेल सकती, और विभाग के भ्रष्ट अधिकारी कह रहे हैं कि इन सड़कों की गुणवत्ता इतनी अच्छी है ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों क़ो सम्मानित किया जाना चाहिए,,
आप विडिओ मे साफ देख सकते है कि किस तरह से सड़क बनते ही उखड़ ने लगी है, क्यूंकि सड़क के डामर क़ो मिट्टी ही मे बिछा दिया गया है,और सड़क की गुणवता का ख्याल नहीं रखा गया,,
वही ज़ब हमने सड़क की गुणवत्ता क़ो लेकर कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने सड़क की गुणवत्ता को सही ठहराते हुए ठेकेदार का पक्ष लेने लगे,
आपको बता दे पहले भी निर्माण कार्य एजेंसी पर कई सवाल खड़े हुये है, उसके बावजूद भी इन कंपनियों को करोड़ों का ठेका कैसे दिया गया क्या, क्या शासन और नेताओं से अच्छी पकड़ के करण निर्माण कार्य एजेंसी को करोड़ों का कार्य दिया गया”
अब देखना होगा कि हमारी ख़बर के बाद विभाग इस कार्य एजेंसी पर क्या कार्यवाही करता है,और सडक की गुणवता क़ो कैसे सुधरता है,,
वही अगर प्रशासन और विभाग इस सड़क की जांच नहीं करता तो कोबरा न्यूज़ की टीम अगले एक सप्ताह के बाद दुबारा मौके पर जायेगी,,