✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
प्रांतीय विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशपर टिहरी के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नरेंद्र नगर स्थित माउंट कार्मल क्रिश्चियन अकैडमी विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने बाल विवाह, बाल श्रम को बच्चों के भविष्य निर्माण में बाधक व बहुत बड़ा अभिशाप बताया , उन्होंने इस संबंध में कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं, नागरिकों तथा विद्यालय स्टाफ को इन प्रथाओं को खत्म करने व समाज में जागरूकता लाने की बात कही, इसके अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव ने मानव अधिकारों से संबंधित कानूनी जानकारियां देते हुए, समाज में फैल रही नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के संबंध में अभियान चलाए जाने की बात कही,
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील सिंह, विनोद सिंह आशा उनियाल, यासमीन आदि उपस्थित थे।
बाइट:-आलोक राम त्रिपाठी, सचिव ,विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी।