पवन रावत नैनीताल
*कैंचीधाम में मॉक ड्रिल का आयोजन, आपदा प्रबंधन को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों ने दिखाई तत्परता*
*नीब करौरी बाबा आश्रम में सुरक्षा तैयारियों की हुई समीक्षा*
नैनीताल। देशभर में चल रहे आपदा प्रबंधन एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को विश्वविख्यात नीब करौरी बाबा आश्रम, कैंचीधाम में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का अभ्यास किया।
ड्रिल का उद्देश्य श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। इसमें विशेष रूप से आग लगने, भगदड़ की स्थिति, प्राकृतिक आपदा (भूकंप) और आतंकी हमले जैसी संभावित घटनाओं पर फोकस किया गया।
मॉक ड्रिल की शुरुआत तय समय पर हूटर बजने के साथ हुई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लेने की कार्यवाही की। श्रद्धालुओं और आश्रम कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकालने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने और घटनास्थल को सुरक्षित करने की प्रक्रिया को बारीकी से प्रदर्शित किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि, हमारा उद्देश्य केवल मॉक ड्रिल करना नहीं, बल्कि इसमें शामिल सभी एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करना है ताकि वास्तविक आपदा की स्थिति में किसी भी प्रकार की चूक न हो।
नीब करौरी बाबा आश्रम में हर साल लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं। इस दृष्टि से इस क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए मॉक ड्रिल को विशेष महत्व दिया गया।
मौके पर मौजूद लोगों को भी आपदा के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों प्राथमिक उपचार विधियों और आपदा कंट्रोल हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
इस आयोजन ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी आपदा के प्रति जागरूक और सजग करने में अहम भूमिका निभाई।

