
कोटद्वार : आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत
पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तो वहीं अब एक दु:खद ख़बर कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला से सामने आई है। जहां आज शनिवार तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है। वही एक अन्य के घायल होने की भी सूचना है।
परिजनों के अनुसार, आज बारिश के दौरान बादलों की तेज गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरी है। जिसमें बच्ची की मौत हो गई, वही उसी परिवार की एक महिला भी बिजली गिरने के बाद से बेहोश है।
परिवार वालों ने इसकी सूचना तुरंत 112 एमरजेंसी नंबर पर दी लेकिन एंबुलेंस न पहुंचने पर परिवार वाले दोनों को ही बेस अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद 14 वर्षीय बच्ची शिवानी को मृत घोषित कर दिया है और बेहोश महिला सोनम का इलाज जारी है।