
नैनीताल में दो पुलिसकर्मी निलंबित, एसएसपी ने दिखाई सख़्ती, ड्यूटी से गैरहाज़िर रहने और धार्मिक मामले में पक्षपात का आरोप
पवन रावत नैनीताल।
जनपद नैनीताल में अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दोनों पर अलग-अलग मामलों में गंभीर आरोप लगे हैं, जिन्हें विभाग ने सेवा नियमों के खिलाफ मानते हुए कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार, थाना तल्लीताल में तैनात उपनिरीक्षक बबिता पर ड्यूटी के दौरान बार-बार गैरहाज़िर रहने और पूर्व में भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप हैं। विभागीय स्तर पर कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें निलंबित कर दिया गया। दूसरी ओर, ट्रैफिक सेल में कार्यरत कांस्टेबल आकाश कुमार को राजपुरा क्षेत्र में हुए एक धार्मिक विवाद के दौरान एक पक्ष का समर्थन करने का दोषी पाया गया। मामले की जांच में निष्पक्षता के उल्लंघन की पुष्टि होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने साफ किया है कि पुलिस विभाग में अनुशासन, ईमानदारी और तटस्थता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ करना होगा। विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।