
थराली मुख्य बाजार में खड़े वाहनों पर होगी चालानी कार्रवाई।
सुभाष पिमोली थराली।
थराली बाजार में जाम और धूल से व्यापारी परेशान को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर मे उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष, थाना अध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, सरस्वती शिशु मंदिर थराली के प्रधानाचार्य व्यापार संघ तथा रिवर ड्रेजिग के अनुज्ञाधारक मौजूद रहे जिसमें जाम की समस्या से निपटने के लिए चर्चा की गई इस मौके पर उप जिलाधिकारी थराली ने थाना अध्यक्ष थराली, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तथा टैक्सी यूनियन को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में रिवर ड्रेजिग के अंतर्गत उप खनिज का परिवहन कर रहे डंपर मुख्य बाजार से गुजर रहे हैं तथा मुख्य बाजार में प्राइवेट वाहन अनावश्यक रूप से खड़े रहते हैं जिस कारण जाम की समस्या बनी रहती है उन्होंने सभी बाहनों को नगर पंचायत की पार्किंग में खड़े करने का निर्देश दिया वहीं मुख्य बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने और थराली बाजार के पुल पर एक बार में एक ही भारी बहन गुजरने तथा पुल के दोनों और पुलिसकर्मी की तैनाती के निर्देश दिए साथ ही विद्यालय खुलने तथा बंद होने के दौरान कोई भी रिवर ड्रजिग का वाहन बाजार से नहीं गुजरेगा ओर बाइक नासिर बाजार या नगर पंचायत की पार्किंग मे खड़े किया जाए यदि कोई भी वाहन बाजार में खड़ा करता पाया जाता तो उसके विरुद्ध चलानी या सीज की कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी, थाना अध्यक्ष पंकज कुमार , अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप रावत सहित लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।