
लैंसडौन: पहाड़ों में भी अब आम आदमी से लेकर पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है,
मामला जनपद पौड़ी के राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के स्थित धरगांव का है,जहां पर कोबरा न्यूज़ के सह सम्पादक अनुज नेगी खबर कवरेज हेतु गए थे,तभी पाली होम स्टेट के मालिक सूर्या बर्थवाल पुत्र गजेंद्र बर्थवाल ओर यूगल बर्थवाल नशे में धुत होकर अचानक उक्त स्थान पर पहुंच ओर पत्रकार से गाली गलौज करने लगे,जब पत्रकार द्वारा इनका विरोध किया तो उन्होंने धारदार हथियारों से हमला कर दिया,
हमला अचानक हुआ जिसका किसी को अनुमान नहीं था हमले में अनुज नेगी के हाथ टूट गया और कमर ओर गर्दन में काफी चोट लगी है।
जिसके बाद अनुज नेगी तत्काल घायल अवस्था में गुमखाल चौकी पहुँचे तहरीर देने के बाद उन्हें उपचार एवं मेडिकल के लिए हंस फाउंडेशन चमोलीसैण सतपुली भेज दिया गया है जंहा पर उनका इलाज चल रहा है।
वही उक्त मामले में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गुमखाल चौकी को कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है,ओर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोतवाली लाया गया है आगे क्या कार्यवाही होती है ये देखने वाली बात होंगी।
अब आप भी इन दोनों नशेड़ियों और बदमाशों का चेहरा ध्यान से पहचान लीजिए,अगर आप भी कोटद्वार – गुमखाल मार्ग पर होटल में रहने खाने की सोच रहे तो जरा संभाल कर रुकिए कहीं आप इन दोनों नशेड़ियों बदमाशों के यह तो रुक गए,ये कभी भी किसी की जान ले सकते है।