
रिखणीखाल :-बहुचर्चित गाँव के सम्पर्क सड़क मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य चार साल बाद भी नहीं हो रहा ।
लैंसडौन विधान सभा के क्षेत्रांतर्गत ग्राम नावेतल्ली सड़क मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य लम्बे समय बाद भी नहीं हो पा रहा है। इस सड़क की लम्बाई 2.6 किलोमीटर है,इसके लिए 146.59 लाख का आगणन किया गया है। ग्रामीणों को कहा जा रहा है कि ई डी पी आर शासन को भेजा गया है।लेकिन लम्बे अरसे बाद भी उनकी सड़क का द्वितीय चरण का कार्य लटका रखा है।विगत फरवरी 2024 से गाँव वालों को भ्रमित किया जा रहा है कि शीघ्र होने वाला है कि डी पी आर भेजा हुआ है।इस सड़क के साथ वाली अन्य सड़कों का कार्य हो गया है,या हो रहा है।
सड़क पर जगह-जगह मलवा,दीवार, स्कवर आदि से वाहन चलाने में परेशानी हो रही है।जैसे गैस की गाड़ी, खाद्यान्न की गाड़ी या शादी-ब्याह की बसें आदि।इस सड़क का शिलान्यास 25 दिसम्बर 2021 को हो गया था।सोचा था कि सड़क जल्दी बन जायेगी, लेकिन होते करते व इन्तज़ार करते चार साल बीत गये।लगता है इसीलिए इस सड़क का नाम बहुचर्चित सड़क पड़ा है।
ग्रामीण प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग लैंसडौन की ओर टकटकी नजर लगाये बैठे हैं कि कब वो दिन आयेगा,जब यहाँ की सड़क के लिए शासन से धनराशि अवमुक्त हो।