
भगवान सिंह पौड़ी
बिग ब्रेकिंग :- 29 मार्च को श्रीनगर से गुमसुदा हुए युवक की बॉडी बागवान में अल्कानंदा किनारे मिली
जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के बागवान में अलकनंदा नदी के किनारे डेड बॉडी तैरती दिखाई दी
मृतक मुकेश चंद्र पुत्र कमलुराम निवासी उफल्डा वार्ड नंबर 39 श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल का बताया जा रहा है
इसके संबंध में थाना श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल में दिनांक 29 3.2025 को गुमशुदगी की दर्ज है
मृतक के शव को मोर्चरी श्रीकोट में रखा गया है कल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी