
मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी।- चिन्यालीसौड़ नगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को सभी विद्यालय होली के रंग में रंगे नजर आये। होली के पहले यह विद्यालय का अंतिम दिन था। इसलिए छात्र-छात्राओं ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया। होलिका का दहन कर एक दूसरे को रंग-ग़ुलाल लगा कर होली की बधाई दी।
नगर पालिका क्षेत्र के शिक्षा संस्थान बिरजा इंटर कॉलेज,सरस्वती विद्या मंदिर,एंजेल्स एकेडमी,प्रगति बाल विद्या मंदिर,भागीरथी विद्या मंदिर,स्वामी विवेकानंद जूनियर हाई स्कूल, राजकीय महाविद्यालय,कस्तूरबा गांधी विद्यालय,राजीव गांधी विद्यालय,कृष्णा जूनियर हाइस्कूल,राजकीय इंटर कालेजों में होली की धूम रही।
बताते चलें कि 21 फरवरी से चल रही वार्षिक परीक्षाओं के समापन पर बच्चों ने होली के त्यौहार की खुशी को खूब उत्साह और जोश से मनाया। प्रधानाचार्य एस डी घिल्डियाल,नत्थीलाल बंगवाल,रमेश कोहली, अन्नराज भंडारी,डॉ शशिप्रभा,देवी राम नौटियाल,मानसिंह कैंतुरा, तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ और बच्चों ने जमकर गुलाल से होली खेली। छात्रों नें शिक्षकों को गुलाल लगा कर उनका आशीर्वाद लिया तो वहीं,अध्यापकों ने भी छात्रों को होली की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने एक से बढकर एक आकर्षक रंगोली बना कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। बेस्ट रंगोली को विद्यालय की तरफ से पुरुस्कृत भी किया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल ने बच्चों को होली की बधाई देते हुए उनसे आपसी सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की। बच्चों को केमिकल युक्त रंगों से दूर रहने की नसीहत की गयी। कहा गया कि होली खुशी का पर्व है। इसे पूरे उत्साह के साथ मनाएं। मगर यह ध्यान रहे कि कोई ऐसी गतिविधि न करें, जिससे दूसरों को नुकसान पहुंचे। पर्व किसी भी धर्म का हो आपसी एकता व सौहार्द का ही सन्देश देता है।