
गढ़वाली फिल्म बोल्या काका की शूटिंग बारहवें दिन लगातार जारी,
तलवाड़ी खालसा, लोल्टी,थाला,गुड़म स्टेट में फिल्माए गए शादी के सीन
उत्तराखंड की रीति परंपराओं को दिखाने पर विशेष प्रयास किया गया।
सुभाष पिमोली थराली ।
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक शिवनारायण रावत इन दिनो उत्तराखंड की वादियो में गढ़वाली फीचर फिल्म बोल्या काका की शूटिंग कर रहे हैं।
बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म “कृष ”
मैं रितिक रोशन के साथ काम कर चुके जाने माने हीरो हेमंत पांडे जो उत्तराखंड के मूल निवासी हैं, फिल्म बोल्या काका मैं हीरो की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म के गीत लक्की गुसाई ने जो कि यहां की भाषा लोक संस्कृति रीति रिवाज पर अच्छी पकड़ रखते हैं द्वारा लिखे गए है ।
निर्माता निर्देशक प्रशांत कुमार जीबी म्यूजिक कंपनी द्वारा निर्माणाधीन फिल्म बोल्या काका की शूटिंग बारहवे दिन उत्तराखंड के चमोली जिले के ग्राम तलवाड़ी खालसा मे गतिमान है।
बारहवे दिन फिल्म मे पहाड़ की शादी को परंपरा गत तरीके से शूट किया गया जिसमें मागल गीत, घुवागर्र, बारात का स्वागत तथा विदाई, जीजा साली का मजाक एवं अतिथियों का सत्कार को बखूबी दर्शाया गया, इस मोके पर ग्राम प्रधान कुंवर सिंह” कुन्नी” पूर्व प्रधान बलवंत सिंह रौथाण, सुरेन्द्र चिनवान, भूपाल बर्तवाल सहित ग्रामीणों, महिलाओं ने पूरा सहयोग दिया जा रहा है,लोक गायक/अभिनेता गोपाल सिंह रावत (गबरू) इस फिल्म में प्रोडक्शन मैनेजर का काम देख रहे हैं। जिनकी पूरे क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के चलते ग्रामवासी फिल्म में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म तीन कैमरे और एक ड्रोन कैमरा की मदद से शूट की जा रही है
आपको बताते चलें कि इस फिल्म की शूटिंग का उद्घाटन का शॉर्ट क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने किया
फिल्म के निर्माता प्रशांत कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र फिल्म निर्माण के लिए अच्छा साबित हो रहा है। उन्होंने सभी क्षेत्रीय लोगों द्वारा सहयोग की सराहना की। उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है।
फिल्म में स्टील फोटोग्राफी का काम राजू रावत देख रहे हैं।