
“बोल्या काका” की शूटिंग मार्मिक दृश्यो के साथ दसवे दिन यशवस्वी होम स्टे तलवाड़ी मे हुई।
सुभाष पिमोली थराली।
आजकल पिंडर घाटी के खूबसूरत वादीयो के तलवाड़ी स्टेट मे गढ़वाली फिल्म बोल्या काका की शूटिंग जोर शोर से चल रहा है, जिसमें आधुनिक तकनीकी से फिल्म के मार्मिक दर्शयो को फिल्माया जा रहा है
बॉलिवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक शिव नारायण के निर्देशन में गढ़वाली भाषा में यह फिल्म बन रही है, फिल्म के निर्माता प्रशांत कुमार जी. बी प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म को बना रहे हैं, फिल्मों के संगीतकार विनोद चौहान हैं। फिल्म के निर्देशक शिवनारायण ने बताया इस फिल्म के माध्यम से उत्तराखंड में पलायन कर चुके लोगों को पुनः गांव की ओर लाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही यहां पर चली आ रही कुरीतियां शराब जुए तथा नसे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाने का चित्रण किया गया है जिससे दर्शकों को इस फिल्म के माध्यम से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा साथ ही उत्तराखंड के खानपान बोली भाषा यहां के रीति रिवाज तीज त्यौहार को भी फिल्मांकन किया गया है वीरवार को यशस्वी होम स्टे तलवाडी में बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे तथा प्रोड्यूसर प्रशांत कुमार डायरेक्टर शिवनारायण सिंह रावत,प्रोड्यूसर लोक गायक गोपाल रावत के दिशा निर्देशन में कई मार्मिक दर्शन का फिल्मांकन किया गया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग शूटिंग देखने के लिए पहुंचे इस फ़िल्म मे निर्देशक, गीतकार, संगीतकार से लेकर कलाकार सभी उत्तराखंड से ही रखे गए हैं।
फिल्म में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार हेमंत पांडे है जो हीरो की भूमिका निभा रहे हैं जो उत्तराखंड के ही हैं, इनके साथ शिवानी कुकरेती, उर्मिला खंडवाला, रिया शर्मा, नीलम बिष्ट, मातबर,दिनेश बोराई, अशोक नेगी आदि हैं, जो उत्तराखंड के निवासी व लोकप्रिय कलाकार है ।
फिल्म में कोरियोग्राफी का काम सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर असलम खान देख रहे हैं,फिल्म में डी. ओ. पी. शशिकांत तथा फोटोग्राफी राजू कर रहे हैं,