
निर्माणाधीन उत्तराखंडी फिल्म “बोल्या काका” की शूटिंग नवें दिन भी जारी, कई खतरनाक व मार्मिक सीन के शॉट देने में कलाकारों ने लगा दी जान।
सुभाष पिमोली – थराली/ चमोली।
निर्माणाधीन गढ़वाली फिल्म बोल्या काका का निर्माण जोर शोर से चल रहा है,आज बुधवार को थराली के तलवाड़ी स्टेट में शूटिंग हुई, जिसमें तीन कैमरे ड्रोन तथा अन्य तकनीकों का इस्तेमाल हुआ।
निर्माण से संबंधित लोगों का कहना है कि फिल्म में सभी कलाकार पूरी जी जान से काम कर रहे है,अधिकतर कलाकार स्थानीय तथा उत्तराखंड के ही हैं।
बॉलिवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक शिव नारायण के निर्देशन में गढ़वाली भाषा में यह फिल्म बन रही है, फिल्म के निर्माता प्रशांत कुमार जी बी प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म को बना रहे हैं, फिल्मों के संगीतकार विनोद चौहान हैं।
फिल्म के प्रोड्यूसर प्रशांत कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस व क्षेत्रीय अधिकारियों का पूरा सहयोग फिल्म निर्माण के लिए मिल रहा है,आज क्षेत्र के पटवारी प्रदीप रावत जी ने शूटिंग स्थल पर पधारकर सभी लोगों की कुशलता की जानकारी ली और आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।
थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार लगातार अपनी पूरी टीम के साथ व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं, इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर स्थानीय लोग गायक/ कलाकार गोपाल सिंह रावत (गबरू) ने दी।
फिल्म निर्माण कंपनी जो कि दिल्ली नोएडा से आई हुई है उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार, निर्देशक, गीतकार, संगीतकार उत्तराखंड से ही रखे गए हैं।
फिल्म में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार हेमंत पांडे है जो हीरो की भूमिका निभा रहे हैं जो उत्तराखंड के ही हैं, इनके साथ शिवानी कुकरेती, उर्मिला खंडवाला, रिया शर्मा, नीलम बिष्ट, मातबर,दिनेश बोराई, अशोक नेगी आदि हैं, जो उत्तराखंड के ही निवासी व लोकप्रिय कलाकार है,इसी के साथ गोपाल सिंह रावत गबरु स्थानीय लोक गायक/कलाकार, कर्नल बर्त्वाल आदि है।
फिल्म में कोरियोग्राफी का काम सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर असलम खान देख रहे हैं,फिल्म में डी. ओ. पी. शशिकांत तथा फोटोग्राफी राजू कर रहे हैं,आज नवें दिन की शूटिंग जब सड़क के किनारे हुई तो देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।