
केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम में रिक्त सीटों के लिए आवेदन प्रारंभ।
सुभाष पिमोली थराली।
केंद्रीय विद्यालय एस एस बी ग्वालदम के प्राचार्य अजय घीडियाल ने अवगत कराया है कि सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 2 से ऊपर की कुछ कक्षाओं में प्रवेश के लिए कुछ सीटें रिक्त हैं। रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑफलाइन पंजीकरण दिनांक 2अप्रेल से दिनांक 11अप्रेल तक किया जाएगा। उन्होंने बताया इच्छुक अभिभावक कक्षा 2 से ऊपर की कुछ कक्षाओं में रिक्त सीटों के लिए विद्यालय कार्यालय से दिनांक 2 अप्रेल से 11अप्रेल तक अपना प्रवेश के लिए नामांकरण कर सकते हैं, उक्त विधिवत भरे हुए फॉर्म दिनांक 11अप्रेल को 3:00 बजे तक विद्यालय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी विद्यालय कार्यालय एवं विद्यालय की वेबसाइट https://gwaldhamssb.kvs.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।