
‘‘जल जीवन मिशन के कार्यों को 30 अप्रैल तक पूर्ण करें अधिकारी।‘‘
आज शुक्रवार को विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम को गांवों में जाकर जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करने, प्रतिदिन फोन कॉल कर चेक करने तथा कार्याें की नियमित रिर्पोटिंग करने हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी लेने को कहा। साथ ही जिन कार्याें की एनओसी प्राप्त हो चुकी है, उनकी थर्ड पार्टी से जांच करवाई जायेगी। उरेडा अधिकारी को सेंदरी चौरास में खराब लाइटों को शीघ्र ठीक करवाने को कहा गया।
देवप्रयाग विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना आम जनमानस के लिए बनाई गई और इसका लाभ आम नागरिक को समय से मिलना चाहिए। उन्होंने हिण्डोलाखाल पम्पिंग पेयजल योजना, चौरास पेयजल योजना, लक्ष्मोली-हडिमधार पेयजल योजना के तहत किये जा रहे कार्यों को जल्द पूर्ण करते हुए गांवों में पानी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने चमियाड़ी, सिरणी, दंदेली, पलेठी, सिंदरी आदि गांवों में पेयजल समस्या को देखते हुए अधिकारियों को क्षेत्र में रहकर सभी योजनाओं के अन्तर्गत सभी टैंक, बेकअप पम्प आदि कार्य शीघ्र बनाने को कहा। कार्यों को समय से पूर्ण न करने वालों पर पैनल्टी तय कर उनका कार्य विस्तार न किये जाने को कहा गया। उन्होंने बताया कि आस्थापथ चौरास में प्रथम चरण का कार्य शुरू हो चुका है।