
उत्तराखंड चौखुटिया:- फिर एक बार पूर्व फौजी भुवन सिंह कठायत ने गोदी में भूख हड़ताल शुरू कर दी हैं,इससे कुछ समय पूर्व ही उन्होंने मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल की बर्खास्त करने की मांग को लेकर 7 दिनों की भूख हड़ताल गैरसैंण के रामलीला मैदान में की थी।
पूर्व फौजी द्वारा इस बार चौखुटिया के गोदी में भूख हड़ताल यूकेडी के नेता आशुतोष नेगी और आशीष नेगी को रिहाई की मांग को लेकर की हैं,भुवन सिंह ने मुख्यमंत्री धामी के लिए भूख हड़ताल शुरू करने से पूर्व लिखा कि बीते दिनों देहरादून पुलिस द्वारा अनैतिक तरीके से यूकेडी नेताओं की गंभीर धाराओं में गिरफ्तार करके जेल डाल दिया,क्योंकि वह लगातार पर्वतीय समाज को न्याय दिला रहें थे।
आपको बताते चलें कि बीते दिनों देहरादून पुलिस द्वारा यूकेडी नेताओं को रंगदारी एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया,जिसके बाद से ही उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता लगातार इस गिरफ्तारी का विरोध कर रहें हैं और इस गिरफ्तारी को षडयंत्र बता रहें हैं,और यूकेडी द्वारा आगामी 8 अप्रैल को न्याय रैली का आव्हान भी देहरादून में किया हैं।