
चालानी कार्यवाही के साथ ही एक ट्रैक्टर जप्त,
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत थराली में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया
सुभाष पिमोली थराली,
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट,थानाअध्यक्ष थराली पंकज कुमार, एआरटीओ शिवांश कांडपाल द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें वाहनों के आवश्यक दस्तावेज चेकिंग किए गए, इसके साथ ही कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई, साथ ही एक ट्रैक्टर भी जप्त किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट, एआरटीओ शिवांश कांडपाल, थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार तथा पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद रही।
उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने कहा कल बुधवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा एक बैठक ली गई थी, जिसमें सभी विभागों को निर्देशित किया गया था, कल गैरसैंण क्षेत्र में एआरटीओ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था, आज थराली, देवाल तथा नारायणबगड़ क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कई वाहनों का मौके पर चालान किया गया और एक ट्रैक्टर हमारे द्वारा जप्त किया गया है, सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट, थानाअध्यक्ष थराली पंकज कुमार, एआरटीओ शिवांश कांडपाल तथा पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।