
*नवरात्रि से पहले पूरे प्रदेश में धामी सरकार साफ-सफाई के निर्देश जारी करें रक्षा मोर्चा*
इं. डीपीएस रावत ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि हिन्दुओं के नव वर्ष के प्रथम दिवस से पहले धामी सरकार सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मचारियों को प्रदेश को स्वच्छ रखने हेतु निर्देश जारी करें जिससे कि प्रदेश में सफाई हो,क्योंकि अब कुछ दिन बाद प्रदेश में हिंदुओं का नया साल की शुरुआत हो रही है और अभी तक सरकार कुंभ करण की नींद में सो रही है?
इं. डीपीएस रावत ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द खुली सड़क पर सभी मीट की दुकान को भी निर्देश जारी करें। नवरात्रों में मांस मच्छी की दुकान, होटल, कैफे में भी मांस बेचने वा खाने पर सख्त कारवाई हो। क्यों कि हिन्दू नव वर्ष शुरू हो रहा है जिससे कि कि हमारी सनातन धर्म संस्कृति बची रहे और प्रदेश में अमन चैन रहे, बहुत से मांस व्यापारी अभी भी बिना लाइसेंस के अवैध रूप से सड़को के किनारे दुकान चला रहे है और गंद अभी भी सहायक नदियों में डाला जा रहा है जिससे कि नदिया अभी भी दूषित हो रही है, चिकन मछली व्यापारी का अहम रोल हो रहा है प्रदेश को दूषित करने मे इन सभी पर शक्त कारवाई होनी चाहिए